बैटरी से चलने वाली ट्रॉली मालगाड़ी से टकराकर हुआ चकनाचूर, चालक ने कूदकर बचाई जान
बैटरी से चलने वाली ट्रॉली मालगाड़ी से टकराकर हुआ चकनाचूर, चालक ने कूदकर बचाई जान
तहलका न्यूज़ दुर्ग// रेल्वे स्टेशन मे बैटरी से चलने वाली ट्रॉली की सहायता से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पार्सल सामान ले जाते समय अचानक ट्रॉली बंद हो जाने के कारण मालगाड़ी की चपेट में आ गया और चकनाचूर हो गया उसमें रखा सामान भी पुरा तहस नहस हो गया। इस घटना में ट्राली चालक बाल बाल बच गया, उसने कूद कर जान बचा ली। जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शालीमार एक्सप्रेस से आए हुए पान के टोकरे एवं अन्य पार्सल को उतारा गया था। इसके बाद बैटरी चलित ट्रॉली की मदद से उसे पार्सल ऑफिस आरपीएफ कार्यालय के सामने से बने रास्ते से लाया जा रहा था। सुबह 10.59 बजे जब ट्रॉली द्वारा प्लेटफार्म नंबर 2 से प्लेटफार्म नंबर एक की ओर सामान को ले जाया जा रहा था तब अचानक लाइन नंबर दो पर ट्रॉली खराब हो गई। जब तक ट्राली चालक संदीप यादव 23 वर्ष पिता दुर्गेश यादव निवासी कैलाश नगर कुछ समझ पाता तब तक रायपुर की ओर से मालगाड़ी आ गई। अचानक ट्रेन देख संदीप यादव ट्राली से कूद कर अपनी जान बचाई, वही ट्रेन की चपेट में आने से ट्रॉली पूरी तरह टूट गई और उसमें रखा सामान भी बिखर गया। घटना घटते ही मालगाड़ी को चालक ने रोक दिया। लगभग 1 घंटे तक मालगाड़ी को रोक कर 11.57 बजे रवाना किया गया।