हर अन्याय के खिलाफ हम डटकर खड़े हैं, शिक्षक पात्रता परीक्षा में दोबारा शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को शुभकामनाए:– पूर्व सीएम भूपेश बघेल

तहलका न्यूज रायपुर// भूपेश बघेल की पहल से “छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा” के 288 अभ्यर्थियों को न्याय मिला, उन्हें इस परीक्षा में दोबारा शामिल होने का मौका मिल रहा है, 23 जून को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी होने की वजह से यह परीक्षा दोबारा 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोबारा शामिल हो रहे सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।
इसमें धमतरी जिला के भखारा परीक्षा केंद्र पर छात्रों के साथ अन्याय हुआ था, उनको ओएमआर शीट डेढ़ घंटे बाद मिली थी, जिसके लिए अभ्यर्थियों ने मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर गुहार लगाई थी। भूपेश बघेल ने तत्काल प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, इसके बाद सरकार को मांग माननी पड़ी और 288 अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है इसके लिए अभ्यर्थियों ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद कहा।