पैसा नहीं लौटने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

तहलका न्यूज दुर्ग// कुछ असामाजिक लोग को दिया हुआ पैसा भले वापस ना मिले लेकिन वापस न देने वाली की जान जरूर ले लेते हैं, या मारपीट पर हावी हो जाते हैं यैसे ही पुराने पैसे के लेनदेन को लेकर तीन आरोपियों ने एक आदमी के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मोहन नगर थाना क्षेत्र निवासी सुनील पंजवानी ने 28 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अजीत राय उर्फ विक्की राय, जानू उर्फ मनीष जसवानी, लक्की शर्मा उसके घर पर आए। मनीष जसवानी ने कहा कि तू मेरा पैसा दे दे। जब प्रार्थी ने कहा कि अभी पैसा नहीं है। इस पर तीनों आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। शिकायत के बाद मोहन नगर थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे, उप निरीक्षक पारस ठाकुर, वेदराम बंदे, ओमप्रकाश देशमुख की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।