अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

23 जून को आयोजित टीईटी परीक्षा में हुई थी गड़बड़ी, अब दोबारा 20 जुलाई को होगी परीक्षा

तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 23 जून को आयोजित की गई थी। इसके लिए राज्य के 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। धमतरी जिले के महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में भी एक एग्जाम सेंटर था। दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे देर से उत्तर पुस्तिका मिली थी। परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत की थी। मामले की जांच हुई, अब इस सेंटर में उपस्थित अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा 20 जुलाई को होगी। इसे लेकर व्यापमं से निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि 23 जून को दूसरी पाली में छठवीं से आठवीं की टीईटी हुई।

धमतरी के उक्त सेंटर में 400 परीक्षार्थी थे। इनमें से 288 उपस्थित हुए, जबकि 112 अनुपस्थित थे। जो परीक्षार्थी उपस्थित थे उनके लिए ही दोबारा परीक्षा आयोजित की जा रही है। 20 जुलाई को दोबारा परीक्षा में जो शामिल होंगे उनकी पूर्व की उत्तर पुस्तिका को निरस्त माना जाएगा। अभी होने वाली परीक्षा के आधार ही रिजल्ट जारी होगा। इसी तरह जो अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उनके रिजल्ट 23 जून की परीक्षा के आधार पर जारी किया जाएगा परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं है। इसी तरह 288 अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र 15 जुलाई को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि कक्षा पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं में अध्यापन की पात्रता के लिए यह परीक्षा प्रदेशभर में आयोजित की गई थी। इस बार प्राइमरी के लिए 1.90 लाख और मिडिल स्कूल में अध्यापन की पात्रता परीक्षा के लिए 2.95 लाख फार्म मिले थे। इस तरह से टीईटी के लिए दोनों पालियों में करीब 4 लाख 85 हजार आवेदन प्राप्त हुए। हालांकि, परीक्षा में उपस्थिति कम रही। करीब सवा तीन लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

Related Articles

Back to top button