चिल्फी घाटी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 178 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
वनांचल बैगा आदिवासी क्षेत्र ग्राम चिल्पी घाटी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया! जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे के सीधी निगरानी एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बी एल राज डीपीएम अनुपमा तिवारी मार्गदर्शन में बोडला बीएमओ डा विवेक चंद्रवंशी प्रबंधन से लगातार बोडला ब्लाक के चिन्हांकित क्षेत्रों में यह शिविर प्रत्येक माह के 10 एवम25 तारीख को 3माह तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के माध्यम से आयोजित होगी!
शिविर के माध्यम से 178लोगो ने अपना स्वास्थ्य जांच कराके विशेषज्ञ शिशुरोग,हड्डी रोग,स्त्री रोग, नेत्र,दंत,नेत्र,चर्म, फिजियोथेरेपी , मनोरोग और भी सामान्य सर्दी खांसी बुखार संबंधी ईलाज कराया!! NCD प्रोग्राम के तहत70 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया!
जिले के उचित मंगदर्शन से चिल्फी स्वास्थ्य शिविर मैं शिशु रोग विशेज्ञय स्त्री रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जरी रोग विशेषज्ञ ने सेवा प्रदान किया दंत चिकित्सक ने सेवा प्रदान किया शिविर मैं एनसीडी जांच गर्भवती महिला का जांच और मनोरोग के संबंध मैं सलाह फिजोथेरेपी संबंधी और नेत्र जांच किया गया शिविर मैं 178 मरीज का उपचार किया गया गया एनसीडी प्रोग्राम के तहत 70 लोगों का एनसीडी स्क्रीनिंग किया गया *15 लोगो का मलेरिया , 30 नेत्र रोगियों में 9लोगों को मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चिन्हांकित कर जिला चिकित्सालय में आपरेशन हेतु सलाह दिया! स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा 35 महिला का चेकअप किया गया 1 महिला को सलाह दिया गया जिला अस्पताल मैं भर्ती होने के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा 52मरीज का इलाज किया गया 2 बच्चे का चिन्हांकन किया गया जिला अस्पताल मैं भर्ती के लिए ऑर्थोपेडिक्स द्वारा 20 मरीज का उपचार किया गया। सर्जरी रोग विशेषज्ञ द्वारा 14 मरीज का उपचार किया गया और मरीज का सर्जरी के लिए का चिन्हांकन कर बुलाया गया दंत चिकित्सक द्वारा 9 मरीज का उपचार किया गया शिविर मै विशेष योगदान खंड चिकत्सा अधिकार का और ए डी मानिकपुरी संदीप मानिकपुरी और और पीएचसी स्टाफ और प्रभारी का था। जिले से अखिलेश अनिल दिनेश तिवारी और ड्रॉक्टर जितेंद्र वर्मा ड्रॉक्टर गौरव ठाकुर ड्रॉक्टर जूही मानिकपुरी ड्रॉक्टर आसिफ और विशेष योगदान सिविल सर्जन जिला अस्पताल का था