एनीमिया मुक्त भारत अभियान में छत्तीसगढ़ पहुंचा नंबर वन पर

तहलका न्यूज रायगढ़// प्रदेश सरकार का एनीमिया मुक्त राज्य का संकल्प कारगर हो रहा है। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों, किशोरों, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड (आइएफए) सप्लीमेंटेशन उपलब्ध कराने में प्रदेश पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर गोवा और तीसरे पर चंडीगढ़ है। अभियान के तहत छह माह से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को आइएफए की खुराक दी जाती है, मितानीनो की ओर से छोटे बच्चों और गर्भवती व शिशुमाती महिलाओं को सीधा और टैबलेट दिया जाता है साथ ही स्कूल में बच्चों को आईएफ की दवाई भी दी जाती है।
राज्यवार आइएफए सप्लीमेंटेशन के जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में छह माह से 59 माह के 74.10 प्रतिशत बच्चों को और छह वर्ष से नौ वर्ष तक के 91.60 प्रतिशत बच्चों को आइएफए सप्लीमेंटेशन दिया गया। प्रदेश में इस दौरान दस वर्ष से 19 वर्ष तकत के 87.70 प्रतिशत, बच्चों व किशोरों और गर्भवती महिलाओं को 95 प्रतिशत, और 84.40 प्रतिशत शिशुवती महिलाओं को आइएफए सप्लीमेंटेशन की खुराक दी गई। इन सभी समूहों को मिलाकर है। मितानिनों की ओर से छोटे बच्चों और गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को सिरप और टेबलेट दिया जाता है। साथ ही स्कूलों में बच्चों को आइएफए की दवाइयां दी जाती हैं।