शासकीय पॉलीटेक्निक बिलासपुर, में अंशकालिक व्याख्याताओं के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का होगा आयोजन
तहलका न्यूज बिलासपुर// शासकीय पॉलीटेक्निक बिलासपुर, कोनी में संचालित त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए रिक्त पदों के विरूद्ध विषम सेमेस्टर, सत्र 2024–25 में अध्यापन कार्य के लिए अंशकालीन व्याख्याता के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को को Walk In Interview के लिये आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 13 जुलाई को सुबह 11:30 बजे अपने रिज्यूम, मूल दस्तावेजों एवं एक सेट छायाप्रतियों के साथ शासकीय पॉलीटेक्निक बिलासपुर में उपस्थित हो सकते हैं। 11:30 बजे के पश्चात् आने वाले अभ्यर्थी प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
पाठ्यक्रम/विभाग का नाम
▪️ गणित, पद–1, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता–मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि
▪️माईनिंग इंजीनियरिंग, पद–2, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता–
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से संबंधित शाखा में प्रथम श्रेणी में स्नातक उपाधि अथवा समकक्ष, स्नातकोत्तर अभ्यर्थी हेतु स्नातक या स्नातकोत्तर
अंशकालीन व्याख्याता का पद पूर्णतः अस्थायी है। पदों की संख्या संस्था के आवश्यकतानुसार परिवर्तनीय होगी। आवेदन किये गये अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर संक्षिप्तीकरण कर इंटरव्यू के द्वारा किया जायेगा। यह नियुक्ति अंशकालीन व्याख्याता की सेवा एवं शर्तों के आधार पर की जायेगी। चयनित उम्मीदवारों को शासन के नियमानुसार निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जावेगा। (शासन द्वारा मानदेय दर में परिवर्तन समयानुसार मान्य होंगे)। अधिक जानकारी के लिये संस्था के वेबसाईट www.govtpolybsp.ac.in/ पर जा सकते हैं।