अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सड़क पर स्टंट करने वालो संभल जाओ, इस युवक की तरह आपको भी स्टंट करना पड़ सकता है भारी, जानिए मामला

तहलका न्यूज दुर्ग// सड़क पर स्टैंड करना बहुत ही जोखिम भरा एवं प्राघातक हो सकता है लेकिन आजकल के युवा सड़क पर कई तरह के स्टंट मारते हुए दिखाई देते हैं, वही कल 8 जुलाई को सुबह 11.00 बजे नेवई से उतई मार्ग में स्थित स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी के पास एक दो पहिया वाहन चालक ग्राम खोपली निवासी सोनू यादव अपनी बिना नंबर मोटर सायकल से तेज रफ्तार स्टंट करते हुए वाहन चलाते उतई से नेवई की ओर आ रहा था इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे दो पहिया वाहन चालक के पैर में फैक्चर हो गया जिसे यातायात जोन सिविक सेन्टर प्रभारी निरीक्षक कुंज बिहारी नागे एवं उनके हमराह पेट्रोलिंग करते हुए जा रहे थे जिन्हें किसी आम नागरिक के द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना देने पर तत्काल घायल को शासकीय अस्पताल उतई ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। वहीं यातायात पुलिस सभी परिजन एवं युवा वर्ग से अपील से की है कि वे अपने बच्चो का ध्यान रखे और उन्हें समझाईस दे इस प्रकार से खतरनाक स्टंट ना करें। स्टंट करना दूसरों के लिए भी हानिकारक है, साथ ही बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाये और नियंत्रित गति में वाहन चलाये।

Related Articles

Back to top button