अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़सुकमा जिला

“गुल्लयकीनाद” संपूर्णता अभियान चलेगा 30 सितम्बर तक, जानिए क्या है ये अभियान

तहलका न्यूज सुकमा// जिले में 30 सितम्बर तक संपूर्णता अभियान चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम आम नागरिकों के बेहतर जीवन शैली और अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों में सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित है। इसे पाने के लिए विभिन्न उपलब्ध योजना, विभागों में अभिसरण कर कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और चिन्हित कमियों को शत प्रतिशत दूर कर बेहतर परिणाम हासिल करना है। बता दें राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के 20 ब्लॉक का चयन आकांक्षी ब्लॉक के रूप में किया गया है, जिसमें जिले का ब्लॉक कोंटा भी शामिल है।

कार्यक्रम में स्थानीय बोली के माध्यम से लोगों को गुल्लयकीनाद मतलब संपूर्णता अभियान के तहत शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पोटाकेबिन मुरतोण्डा, आईएमएसटी स्कुल सुकमा एवं डीएवी स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की महमोहक प्रस्तुति की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया गया। विभागों ने प्रदर्शनी लगाई थी।

Related Articles

Back to top button