अन्य ख़बरेंअपना जिलाकोरबा जिलाछत्तीसगढ़

5 साल बाद निकली होमगार्ड्स की वैकेंसी, 2215 पदों पर होगी भर्ती

तहलका न्यूज कोरबा// प्रदेश में स्वंयसेवी नगर सैनिकों (होमगार्ड्स) के लिए पांच साल बाद वेकेंसी निकली है। इसके अनुसर कुल 2215 पदों पर नगर सैनिकों की भती होगी। इनमें से 1715 पोस्ट सिर्फ महिला नगर सैनिकों के लिए हैं। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। इसे लेकर नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। होमगार्ड्स की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के अलावा फिजिकल टेस्ट भी होगा। इसी तरह अलग-अलग कैटेगरी में बोनस अंक का भी प्रावधान है।

जानकारी के मुताबिक 500 होमगार्ड्स के पद जनरल ड्यूटी के लिए है। इसमें महिलाओं का 30 फीसदी आरक्षण है। यह भी 14 जिले जैसे, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंडा मारवाही, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, अंबिकापुर और कोरिया है। वहीं दूसरी ओर 1715 महिला नगर सैनिक के पद है। छात्राओं के आवासीय संस्थाओं के लिए है। यह प्रदेश के 28 जिलों के लिए है। सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को संबंधित जिले का निवासी होना जरूरी है। इसी तरह प्रदेश के किसी भी जिला के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना भी अनिवार्य है।

चयन के लिए शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा होगी

होमगार्ड्स भर्ती में चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाए 100-100 नंबर के लिए होगी। 20 बोनस अंक अलग-अलग कैटेगरी के लिए है। इस तरह से 220 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। बोनस अंक के तहत 5 अंक एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए, 5 अंक खेलकूद। नाविक, तैराक व गोतखोर के लिए 10 अंक निर्धारित है। ड्राइविंग लाइसेंस हैवी व्हीकल, हिंदी टाइपिंग के अलावा अन्य के लिए 5-5 बोनस अंक निर्धारित है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद व लंबी कूद शामिल है। इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना होगा, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी समेत अन्य के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत है। इसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए होगा।

Related Articles

Back to top button