अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

विधानसभा में पहली बार युवाओं ने रखी अपनी मन की बात, रायपुर में  देश की पहली यूथ असेंबली का हुआ आयोजन 

तहलका न्यूज रायपुर// नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने राज्य स्तरीय यूथ असेंबली फॉर क्लाइमेट चेंज का आयोजन विधानसभा में किया। थीम जलवायु परिवर्तन में युवाओ की भूमिका पर आधारित थी। मुख्य अतिथि विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और विशिष्ट अतिथि वन मंत्री केदार कश्यप रहे। कार्यक्रम में यूनिसेफ के विलियम जूनियर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 146 ब्लाक से लगभग 200 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। 16 युवा विधायकों ने जलवायु परिवर्तन की समस्या पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा नेतृत्व को बढ़ावा देना था तथा युवाओं में राजनीतिक समझ को विकसित करना था। नेहरू युवा केंद्र के अर्पित तिवारी ने बताया कि यह अपनी तरह का देश का पहला इवेंट था, जो विधानसभा में हुआ। यूथ असेंबली में विधानसभा युवा अध्यक्ष देवाशीष पटेल ने कहा कि हम अपनी वसुधा का कल्याण कभी न भूलें।

Related Articles

Back to top button