अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

अब बीएसएनएल की भी लगेगी वॉट, कार्यालय होगा सील, जानिए पूरा मामला!

अब बीएसएनएल की भी लगेगी वॉट, कार्यालय होगा सील, जानिए पूरा मामला!

तहलका न्यूज़ दुर्ग// भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) पर अब मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, जी हाँ दरअसल मामला यह है की बीएसएनएल द्वारा निर्धारित अवधि में देय बकाया संपत्तिकर का भुगतान नहीं किया गया जिसके कारण नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धाराओं के अंतर्गत बकाया संपत्तिकर राशि रूपये 4574914.00 की वसूली हेतु मांग पत्र जारी किया गया, उसके बाद भी बकाया संपत्तिकर का भुगतान नहीं करने पर निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बाल कृष्ण नायडू सहायक राजस्व अधिकारी को बकाया राशि की वसूली हेतु निर्देशित है कि नगर निगम अधिनियम की धारा 177 एवं 178 के तहत मांग राशि के अनुसार संस्था में जाकर सूर्यास्त के बीच बीएसएनएल कार्यालय को सील करें। अधिनियम के प्राप्त शक्तियों में यह भी निद्रिष्ट है कि भवन स्वामी के बाहरी या भीतरी दरवाजे एवं अन्य खिड़खी को खोलकर तोड़ने के लिए भी प्राधिकृत किया जाता है। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा मौके पर पहुंच के निगम प्रशासन एवं पुलिस बल, पुलिस फोर्स एवं तोड़फोड़ विभाग के दस्ते के साथ कार्यवाही की जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड भिलाई-दुर्ग की होगी। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का ऑफिस नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में सेक्टर 1 एवं सेक्टर 5 भिलाई में  स्थित है।

Related Articles

Back to top button