मानेद्रगढ़-चिमरी

SDM के तबादले पर जश्न का माहौल: कांग्रेसियों ने की जमकर आतिशबाजी, ऑफिस में छिड़का गंगाजल, भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद तबादला

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में संयुक्त कलेक्टर और खंड़गंवा की एसडीएम नयन तारा सिंह तोमर का तबादला हो गया है. स्थानांतर के बाद कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया. कांग्रेसियों ने खूब आतिशबाजी की.

दरअसल, अपने ही सरकार के अधिकारियों पर कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. भ्रष्टाचार समेत तमाम तरह के मुद्दे के को लेकर कांग्रेसियों ने शिकायत की थी. अब SDM कार्यालय के बाहर खुशियां मनाई है.

कांग्रेसी बड़ी संख्या में एसडीएम ऑफिस को शुद्धीकरण के लिए गंगाजल लेकर ऑफिस पहुंचे. जहां गंगाजल छिड़काव को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर बहस हुई. एसडीएम ऑफिस में बैठकर भजन कीर्तन की.

वहीं प्रदर्शन के दौरान नव नियुक्त एसडीएम विजेंद्र सारथी एसडीएम कार्यालय पहुंचे. मामले को लेकर कांग्रेसियों से बातचीत की. मामला शांत होने के बाद कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय में गंगाजल छिड़कर एसडीएम को छत्तीसगढ़ी महतारी की छाया प्रति भेंट.

 

Related Articles

Back to top button