बालोदअन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़

प्रदेश में चलाया जाएगा तंबाकू मुक्ति अभियान, शैक्षणिक संस्थाएं होगी अब तंबाकू मुक्त

तहलका न्यूज बालोद// प्रदेश में तंबाकू नियंत्रण करने और आने वाली पीढ़ी को इसके हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए सरकार के प्रमुख विभागों की मदद ली जा रही है। शिक्षा विभाग के सहयोग से शैक्षिक संस्थाओं को तम्बाकू मुक्त घोषित किया जा रहा है। पंचायत विभाग द्वारा प्रथम चरण में हर जिले के 5-5 ग्राम पंचायतों को धूम्रपान मुक्त करने का प्रयास करेगा।

बुधवार एवं गुरुवार को राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला की जा रही है। स्वास्थ्य।एवं परिवार कल्याण विभाग तथा ब्लूमबर्ग परियोजना मिलकर राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दे रहा है। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेल्वे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी विभाग, श्रम विभाग एवं परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला में तम्बाकू नियंत्रण की दिशा में बेहतर प्रयास करने कानूनों एवं नीतियों के विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से समझाया जाएगा।

राज्य की 39.1 प्रतिशत वयस्कों की आबादी द्वारा किसी न किसी रुप में तम्बाकू का उपयोग किया जाता है। छत्तीसगढ़ में कार्यस्थल पर सेकेंड हैंड धुएं का एक्सपोजर 21.3 प्रतिशत है। घर पर सेकेंड हैंड धुएं का एक्सपोजर 35 प्रतिशत है। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एक्सपोजर 22.8 फीसदी है। वर्तमान में शाला प्रवेशी 13 से 15 वर्ष के कुल 8 फीसदी बच्चे भी तम्बाकू की चपेट में हैं।

Related Articles

Back to top button