सहायक ग्रेड-3 की लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन हुआ अति आवश्यक, नहीं तो प्रवेश पत्र नहीं होगा जारी।

तहलका न्यूज रायपुर// हाई कोर्ट बिलासपुर छ.ग. के प्रस्ताव पर प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा व्यापमं से 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन हाई कोर्ट की वेबसाइट से भरे जा चुके हैं। अब सभी आवेदित अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड व्यापमं से जारी किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यिर्थयों को व्यापमं की वेबसाइट के माध्यम पंजीयन और परीक्षा जिला का चयन करना होगा। पंजीयन नहीं करने वाले आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी नहीं होगा। इस तरह से वे लिखित परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। व्यापमं के अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थी की ओर से पूर्व में किए गए ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का सुधार या संशोधन की अनुमति नहीं है। जानकारी के मुताबिक पंजीयन व जिला चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 16 जुलाई तक पंजीयन किया जा सकता है। 22 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी होगा। रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग व सरगुजा में परीक्षा जिला है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam. cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।