नगर सैनिक के 2215 पदों के लिए आई वैकेंसी, महिला एवं पुरुष दोनों कर सकते हैं अप्लाई, जानिए आवेदन करने की तिथि।
तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ नगर सेना के स्वयंसेवी पुरुष एवं महिला नगर सैनिकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए छ०ग० राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों से विभाग की वेबसाईट https://firenoc.cg.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए है, जिसमे ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 10.07.2024 तथा ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10.08.2024 रखी गई है, इसके अलावा त्रुटि सुधार करने के लिए 17.08.2024 तक अंतिम तिथि दी गई है।
इसमें रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार दिया गया है:-
(i)- 500 पर स्वयंसेवी पुरूष नगर सैनिकों के लिए जनरल ड्यूटी हेतु (इन पदों में महिलाओं के लिए शासन के निर्देशानुसार 30% हॉरिजोन्टल आरक्षण रहेगा)
(ii)- 1715 पद महिला नगर सैनिकों के लिए (महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी समेकित कार्ययोजना के तहत् छात्राओं के आवासीय संस्थाओं में नियुक्ति हेतु)
शैक्षणिक अर्हताएं-
(1) सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिये 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। (2) अनुसूचित जनजाति के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
(3) नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को सामान्य अ०पि०वर्ग एवं अनुसूचित जाति के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये 5वीं पास होना आवश्यक है।
आयुसीमा
(1) किसी भी वर्ग के उम्मीदवार की आयु भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के दिनांक अर्थात् 01 जुलाई 2024 को 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
(2) आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को नगर सैनिक के पद पर नियुक्ति हेतु समस्त वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
शारीरिक अहर्ता :-
1) ऊंचाई 168 से.मी. या उससे अधिक (सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए) 153 से.मी. या उससे अधिक (राजस्व जिले दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर बीजापुर, बस्तर उत्तर बस्तर कांकेर, कोरिया, सरगुजा एवं जशपुर के अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) 150 से.मी. या अधिक (शेष राजस्व जिलों के अनुसूचित जनजाति के पुरुष तथा सभी वर्ग की महिलाओं के लिए)
2) सीना- बिना फुलाए 61 से.मी. (अ.ज.जा. अभ्यर्थियों के लिए 76 से.मी.) तथा फुलाने पर 86 से.मी. (अ.ज.जा. अभ्यर्थियों हेतु 81 से.मी.) अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने पर कम से कम 6 से.मी. का अंतर होना आवश्यक है। इस विषय पर किसी प्रकार का छूट नहीं दी जावेगी। महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त रहेगी।
3) अभ्यर्थी में नॉक नी, फ्लेट फुट ना हो एवं वह शारीरिक रुप से अपंग नहीं होना चाहिए। यह अर्हता सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी। सभी अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय दृष्टि से योग्य होना चाहिए।