बदमाश बबलु ईरानी का आर्म्स एक्ट में बड़ी कार्यवाही , गिरफ्तार आदतन अपराधी बबलु ईरानी पर 65 से अधिक गंभीर मामले सिटी कोतवाली दुर्ग व चौकी पदनाभपुर में लुट, डैकती, हत्या का प्रयास, चाकुबाजी, अन्य आपराधिक मामला दर्ज है।

घटना में आरोपी से एक बडा धारदार चाकू जप्त किया गया। आदतन अपराधी बबलु ईरानी का जिला बदर की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
दुर्ग: मामला सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस की है, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के दिशा निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठन कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखने हेतु क्षेत्र के गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश चाकु बाज पर निगाह रखने के निर्देश प्राप्त होने पर लगातार हो रहे कार्यवाही में आज दिनांक 01. 10.2022 को सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस क्षेत्र में लगातार टाउन भ्रमण आरोपी पता तलाश के दौरान सुचना मिलने पर आरोपी निगरानी बदमाश बबलु ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन को नया बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय के पास सार्वजनिक स्थान में धारदार चाकु, को अवैध रूप से कब्जे में रखकर लहराकर लोगों को डराते धमकाते पकड़े जाने पर आरोपी को धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग के थाना प्रभारी निरीक्षक एस. एन. सिंह प्र0आर0 334 योगेश चन्द्राकर आर0 330 जी रवि आर0 1207 सुरेश कुमार 732 पृथ्वी राज तोमर की उल्लेखनीय भुमिका रही। गिरफ्तार आरोपीः- बबलु उर्फ जाकिर हुसैन पिता मुक्दर अली उम्र 52 साल साकिन ईरानी डेरा केला बाडी दुर्ग थाना व जिला दुर्ग