अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला
SI भर्ती के लिए 370 अतिरिक्त पदों पर अभ्यर्थियों की फिजिकल हेतु एडमिट कार्ड हुई जारी। यहां से करे download

तहलका न्यूज रायपुर// पुलिस विभाग में सूबेदार (SI)/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 के भर्ती प्रक्रिया के तहत दिनांक 26, 27 एवं 29 मई 2023 को आयोजित मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम दिनांक 21 जून 2023 को जारी किये गए थे। मुख्य लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षा) हेतु 370 अतिरिक्त पुरुष उम्मीदवारों का चयन किये जाने के निर्देश दिए गए है। जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है। नीचे दिए लिंक के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
https://web.cgstate.gov.in/cgpoliceAdmit/Admit_Police_PTest_Additional.aspx?ExamCode=nj%2FXHWWU76ZdPu5Nk4MbjA%3D%3D