बिलासपुर स्मार्ट सिटी को डेटा और तकनीक का बेहतर उपयोग करने के लिए देश भर में मिला पांचवा रैंक
तहलका न्यूज बिलासपुर// डेटा, तकनीक और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के बेहतर उपयोग करने के मामले में बिलासपुर स्मार्ट सिटी ने देश भर के टॉप फाइव शहर में स्थान बनाते हुए पांचवां रैंक हासिल किया है। टीम मैनेजमेंट और अंतरविभागीय समन्वय में 95 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे देश में बिलासपुर पहले और 85 प्रतिशत अंक के साथ रायपुर दूसरे नंबर पर हैं। बिलासपुर शहर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि देश के 100 स्मार्ट सिटी में अलग-अलग सेक्टर में पहले और पांचवें स्थान पर हमर बिलासपुर है। गुरुवार को नई दिल्ली में सीईओ कांफ्रेंस में किए गए मूल्यांकन के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें बिलासपुर को पांचवी रैंकिंग प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसे बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी अमित कुमार ने ग्रहण किया। नई दिल्ली में आईएमएएफ 2.0 यानी आई ट्रिपल सी मैच्योरिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क पर आधारित स्मार्ट सिटी के सीईओ कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें बिलासपुर स्मार्ट सिटी के एमडी अमित कुमार और जीएम आईटी वाय श्रीनिवास शामिल हुए। इस कांफ्रेंस में देश भर के स्मार्ट सिटी का क्वालिटी कंट्रोल आफ इंडिया द्वारा की गई मूल्यांकन की समीक्षा की गई, जिसमें मूल्यांकन के परिणामों को घोषित किया गया। परिणामों की घोषणा करते हुए डेटा और तकनीक तथा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के बेहतर उपयोग के लिए बिलासपुर को सम्मानित किया गया। देश के टॉप फाइव शहरों में पहले नंबर पर कर्नाटक का बेलगांवों स्मार्ट सिटी, दूसरे नंबर पर चंडीगढ़, तीसरे नंबर पर कर्नाटक के तुमकुरु स्मार्ट सिटी, चौथे नंबर पर बेंगलुरु स्मार्ट सिटी और पांचवें स्थान पर बिलासपुर स्मार्ट सिटी शामिल हैं। टीम मैनेजमेंट और अंतरविभागीय समन्वय में बिलासपुर देश के पहले स्थान पर हैं।