लापरवाह वाहन चालकों की कब सुधरेगी लापरवाही, फिर ट्रक से टक्कर मारकर कार को किया क्षतिग्रस्त
तहलका न्यूज दुर्ग// लापरवाह वाहन चालकों की लापरवाही सुधारने का नाम नहीं ले रहा है, उनकी लापरवाही से आए दिन सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे। वही फिर एक लापरवाह ट्रक चालक ने दुर्ग से भिलाई की ओर जा रहे प्रार्थी की मारुति ब्रेज कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी डाक्टर प्रदीप चौधरी निवासी क्वाटर नंबर 03 ए सडक 34 सेक्टर 10 भिलाई का निवासी है। 25 जून को वह अपने वाहन मारूति ब्रेजा क्रमांक सी जी 07 सी जे 1400 से दुर्ग से भिलाई की ओर जा रहे थे। लगभग 1:30 दोपहर को मिलन होटल के आगे राजेन्द्र पार्क चौक पर रेड सिग्नल होने से उन्होंने अपनी गाडी को रोका था। उसी समय पीछे ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन क्यू 8062 के चालक ने अपनी ट्रक को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार को टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी की गाडी के दाहिना साईड पीछे हिस्सा, पिछला दरवाजा क्षतिग्रस्त हुआ । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।