कवर्धा: शानदार पर्यटन रिसॉर्ट खण्डहर में तब्दील, शाम होते ही छलकते है,जाम
करोड़ों रुपए की लगात से तैयार खर्च बाद पर्यटन मंडल का आलीशान रिसॉर्ट खण्डहर में तब्दील हो चुका है। वर्तमान में असमाजिक तत्वों का अड्डा बनकर रह गया है…
Kawardha News:छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पर्यटन के नाम से करोडो रूपए खर्च कर रही है,लेकिन यंहा कुछ उल्टा नजर आ रहा है, धर्म नगरी में क्या चल रहा है, आपको आईने की तरह स्पष्ट रूप से बताते है शासन द्वारा प्रदत राशि का दुरुपयोग का जीता जागता नमूना जिला मुख्यालय कवर्धा में मौजूद है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद पर्यटन मंडल का आलीशान रिसॉर्ट खण्डहर में तब्दील हो चुका है। वर्तमान में यह केवल असमाजिक तत्वों का अड्डा बनकर रह गया है, क्योंकि इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है
पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टी से करोडो की लागत से हुआ था निर्मा
कबीरधाम जिला प्राकृतिक व ऐतिहासिक रुप से काफी समृद्ध है। यही वजह है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तत्कालीन भाजपा सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के इसका निर्माण कराया था । निर्माण के बाद उपयोग भी हो रहा था, लेकिन कुछ सालों बाद ही इसकी अनदेखी होने लगी। कोरोना काल में इसका उपयोग कोरोना जांच सेंटर के रूप में किया गया। इसके बाद खाली भवन देख रेख की अभाव में पूरी तरह से कबाड़ में तबदील हो गया, अब देखना यह है की शासन प्रशासन इस मामले की लेकर कितना सजक होता है ? |