अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

पॉलीग्राफ टेस्ट दादी पोती–हत्या मामले का खोलेगा राज, जल्द ही हत्यारे का होगा पर्दाफाश

तहलका न्यूज दुर्ग// जिले के ग्राम गनियारी में हुए दादी- पोती हत्याकांड मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों की तलाश कर रही है, अब तक पुलिस के हाथों कोई सबूत नहीं लग पाया है। इसके लिए दुर्ग रेंज के आईजी द्वारा आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को 25000 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की गई थी, इसके बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है। इस मामले को सुलझाने के लिए अब पुलिस पॉलीग्राफी टेस्ट की मदद से आरोपी को पकड़ने का प्लान बना रही, इसके लिए पुलिस ने कोर्ट से अनुमति भी ले ली है। जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने का कार्य होगा। यह हत्या 7 मार्च 2024 को हुई थी, जहां, गनियारी गांव में 62 वर्षीय राजवती साहू और कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली उसकी 17 वर्षीय पोती सविता साहू की उन्हीं के घर में हत्या कर दी गई थी और हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए, पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, उनके परिवार वालों सहित आसपास के कई लोगों से पूछताछ कर रही। कॉल डिटेल भी खंगाले गए, इसके बावजूद भी पुलिस इस मामले को सुलझाने में सफल नहीं हो पाई है। जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में भी लिया था परंतु सबूत नहीं होने के कारण उन्हें छोड़ना पड़ा था।

अब पुलिस द्वारा संदेहियों का पॉलीग्राफ टेस्ट का लिया जाएगा, इसके बाद ही यदि संदिग्ध के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले तो पुलिस उनका नार्को टेस्ट भी करवा सकती है। इसके लिए भी कोर्ट से अनुमति ली जाएगी। पॉलीग्राफी टेस्ट करने के बाद उम्मीद है कि इस मामले का खुलासा हो जाएगा। इसके लिए जुलाई माह में डेट निश्चित की गई है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि पूर्व में पाटन क्षेत्र में बहुत चर्चित खुड़मुड़ा हत्याकांड हुआ था, उसे मामले में भी पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया था। पुलिस अपने स्तर पर आरोपियों तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button