अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग महापौर ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर शहर में विकास कार्य कराने हेतु सौंपा ज्ञापन

तहलका न्यूज दुर्ग// आज नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से मुलाकात कर शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपकर फूल गुच्छ से स्वागत किया। इस समय शहर विधायक गजेंद्र यादव, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, एमआईसी भोला महोबिया सहित आदि रहे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने उपमुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव से मुलाकात कर शहर के विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य कराना आवश्यक है। इसके अलावा कई प्रमुख योजनाओं को प्रारंभ करना भी अतिआवश्यक है। इस समय बाकलीवाल ने इन कार्यों के लिए शासन से राशि स्वीकृत कराने का आग्रह किया।उप मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए राशि शासन से दिलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button