72 साल में तीसरी बार स्पीकर पद के लिए होगी चुनाव, राहुल होंगे नेता प्रतिपक्ष
तहलका न्यूज राजनांदगांव// लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। 72 साल में तीसरी बार स्पीकर को लेकर चुनाव होने जा रहा है एनडीए से भाजपा सांसद ओम बिड़ला और कांग्रेस के कोडीकुन्नील सुरेश ने पर्चा दाखिल किया। इधर इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की घोषणा की है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। अपने बीस साल के संसदीय जीवन में राहुल पहली बार कोई सार्वजनिक पद संभालेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर मंगलवार की रात हुई विपक्षी दलों के पहली बार नेताओं की बैठक के बाद महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को यह सूचना दे दी गई है। कांग्रेस संसदीय दल पहले ही राहुल का नाम मंजूर कर चुका था। वेणुगोपाल ने कहा, बाकी पदाधिकारियों की घोषणा बाद में की जाएगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट मंत्री स्तर की सुविधाएं दी जाती हैं। राहुल कांग्रेस अध्यक्ष जैसा अहम पद संभाल चुके हैं, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद उन्होंने यह पद छोड दिया था।