अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

पैसो के आगे रिश्तो का हुआ कत्ल! छोटे भाई ने बड़े भाई को सुलाया मौत के नींद। 

पैसो के आगे रिश्तो का हुआ कत्ल! छोटे भाई ने बड़े भाई को सुलाया मौत के नींद। 

तहलका न्यूज़ दुर्ग// बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में रुपये चोरी की बात को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की सब्बल से मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने स्वयं ही पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही लिटिया सेमरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। लिटिया सेमरिया चौकी क्षेत्र में टेमरी गांव के रहने वाले संजय देशलहरे और उसके छोटे भाई नेतू राम देशलहरे के बीच मंगलवार की सुबह विवाद हो गया। इस दौरान संजय ने घर के बाहर पड़े सब्बल से नेतू राम के पैर पर मार दिया। इस पर पर गुस्साए नेतू राम ने संजय से सब्बल छीनकर उसी पर हमला कर दिया। सब्बल के सिर पर वार से गंभीर चोटें आई और संजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी नेतू राम ने घर से बाहर आकर लोगों को इसकी जानकारी दी।

मौके पर एसडीओपी संजय पुंढीर, लिटिया सेमरिया चौकी प्रभारी टीम सहित पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

3 हजार रुपये चोरी की बात पर हुआ था  विवाद

आरोपी नेतू राम देशलहरे ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई संजय देशलहरे अक्सर उससे विवाद करता रहता था। पहले भी उसकी दो-तीन बार पिटाई कर चुका है। मंगलवार सुबह भी 3 हजार रुपए की चोरी कर शराब पीने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर रहा था। इसी दौरान उसे गुस्सा आ गया और उसने अपने बड़े भाई से सब्बल छीन कर उस पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button