जिंदगी की जंग से हारकर फिर एक युवक ने मौत को लगाया गले, पुलिस मामले की कर रही जांच!
जिंदगी की जंग से हारकर फिर एक युवक ने मौत को लगाया गले, पुलिस मामले की कर रही जांच!

तहलका न्यूज़ दुर्ग// भिलाई के सेंट थॉमस कॉलेज रोड़ में एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी के बेटे ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मंगलवार सुबह पेड़ पर लाश लटकता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दुर्ग शहर में विद्युत नगर महाराजा चौक के पास का रहने वाला है। मृतक युवक की पहचान जितेंद्र पांडेय, उर्फ जीतू, पिता रविंद्र पांडे उम्र 32 वर्ष के रूप में की गई है।
भिलाई नगर थाना पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि युवक अपनी कार CG 05 M 1111 से रूआबांधा एचएससीएल कॉलोनी पहुंचा और गमछे से फंदा बनाकर सुसाइड किया है। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, मंगलवार को रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने भिलाई नगर थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस मृतक के आत्महत्या के कारण की जांच में जुट गई है। युवक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। ऐसी जानकारी मिली है कि,सुसाइड करने वाले युवक के पिताजी हॉस्पिटल में एडमिट है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।