अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
दुर्ग में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, TI, SI और ASI के बदले गए थाने। देखे पूरी लिस्ट!

तहलका न्यूज दुर्ग// जिले में पुलिस कर्मियों के तबादले का सिलसिला लगातार जारी है सोमवार को एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एक साथ 27 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया। तबादला सूची में निरीक्षक, उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक शामिल है। ज्यादातर रक्षित केंद्र में पदस्थ एसआई, एएसआई की थाने में पोस्टिंग की गई है।
