छ.ग. के 10 लोकसभा सांसदों में चिंतामणि ने संस्कृत में और 9 भाजपा सांसदो ने हिंदी में ली शपथ
तहलका न्यूज रायपुर// प्रदेश के 10 लोकसभा क्षेत्रों से नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों ने सोमवार को नई दिल्ली में स्थित लोकसभा सदन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पाण्डेय, रूपकुमारी चौधरी, कमलेश जांगड़े, विजय बघेल, राधेश्याम राठिया, महेश कश्यप, भोजराज नाग ने हिन्दी में और सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने संस्कृत में शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद रायपुर सांसद अग्रवाल ने लोकसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लिहाज से मोदी की गारंटी और केंद्र सरकार की योजनाओं का 100 प्रतिशत इंप्लीमेंट छत्तीसगढ़ में हो, वहां अच्छी सड़क, रेल, इंटरनेट, वायुसेवा, एआई कनेक्टिविटी लागू हो, साथ ही युवाओं को रोजगार मिले, यही प्राथमिकताएं होंगी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा संविधान की किताब दिखाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आपातकाल की याद दिलाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के लोगों को आज संविधान की याद आ रही है, उस दिन कहां थे, जब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने देश को जेल बना दिया था, देश के लोकतंत्र की हत्या कर दी थी, लाखों नेताओं को जेल में डाल दिया था, तब संविधान कहां था? अब संविधान की याद आ रही है, तो उसका पालन भी करें, संविधान दिखाने से कुछ नहीं होगा। देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में स्वच्छ चर्चा करें और संविधान का पालन भी करें।