कोरबा जिलाछत्तीसगढ़
627 वा प्राकट्य दिवस में भव्य रैली निकाली गई, भोजन भंडारा का आयोजन हुआ।

कोरबा।। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में 627 वा कबीर जयंती महोत्सव में रूप में मनाया गया। जी हाँ आपको बता दें कि कोरबा घंटा घर मे सद्गुरु कबीर साहब का 627वा प्राकट्य दिवस् के उपलक्ष्य में माणिक पंथ समाज द्वारा भव्य रैली निकाली गई साथ ही संध्या आरती पूजन भी किया गया जिसमे कबीरदास जी की अगवाई में सैकड़ो भक्त अपने गुरु की की दर्शन करने ताता लगा रहा।कार्यक्रम में मुख्यरूप से दिनेश दीवान एवं शिव महंत सुखी दास प्रमुख कबीरबाग द्वारा कोरबा के घंटा घर चौक में साहब की शाम 6 बजे महंत महादेव दास साहेब द्वारा संध्या आरती गुरु वाणी किया गया तत्पशचात भोग वितरण किया गया।
