अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत, स्ट्रीट वेंडरो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50 हज़ार से 2 लाख तक दिया जायेगा लोन

तहलका न्यूज दुर्ग// नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार पसरा ढेला व घूम-घूम कर व्यवसाय करने वाले शहरी पथ विकेता महिला/पुरुष को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10000/- (दस हजार रुपये) का ऋण 7% वार्षिक व्याज पर बैंक के माध्यम से दिया जा रहा है। जिस महिला/ पुरुष को व्यवसाय हेतु ऋण की आवश्यकता हो तो वे दिनांक 24 एवं 25 जून को वार्ड क्रमांक पंचशील नगर में गुप्ता च्वाइस सेन्टर वार्ड 56 बघेरा में सामुदायिक भवन तम्बोली च्वाईस सेन्टर वार्ड 17 में दिनांक 26,27, 28 जून, दुर्गा मंच, वार्ड  5, 6 एवं 9 में दिनांक  25 एवं 26 जून, शीतला मंदिर परिसर बैगा पारा एवं वार्ड 23 एवं 4 गया नगर मुक्तिधाम में स्वास्थ्य केन्द्र में दिनांक 27 व 28 जून प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर में पहुंचकर आनलाईन आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त जिन महिला/ पुरुष को पचास हजार रु. से दो लाख रुपये तक का ऋण व्यवसाय बढ़ाने के लिए, लेने की आवश्यकता हो तो सभी शिविर स्थल में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना हेतु जरुरी दस्तावेज-प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आवेदन कर सकते है, आवेदक का पहचान पत्र और आधार कार्ड. पेन कार्ड. बैंक में सेविंग खाता होना जरुरी है. आय के स्त्रोत इत्यादि, आधार कार्ड की फ़ोटो कापी, बैक पास बुक की फ़ोटो कापी, राशन कार्ड की फोटो कापी, स्वयं की फ़ोटो लेकर शिविर में उपस्थित होकर हितग्राही योजना का लाभ उठाये।

Related Articles

Back to top button