राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड-2024 में छत्तीसगढ़ को मिला तीसरा स्थान
तहलका न्यूज राजनांदगांव// देश के नौवें राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है। छत्तीसगढ़ से 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें चार बालक, चार बालिका मिडिल स्कूल और 4 बालक 4 बालिका हाईस्कूल से शामिल थे। 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग में मिडिल स्कूल से बालिकाओं में रीना बढ़ई, पायल निर्मलकर, सुनैना राजभर, साध्वी निषाद। 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग में मिडिल स्कूल से बालकों में गीतेश्वर, ऋतिक पटले, लव कुमार, समर्थ पाध्ये। 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग में हाईस्कूल से बालिकाओं में नंदिनी निर्मलकर, खिलेश्वरी वर्मा, पूनम शर्मा, प्रियंका बांधे। 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग में हाईस्कूल से बालकों में मृदुल सिंह ठाकुर, प्रमोद शिवाकर, तेजस पाध्ये, मोहम्मद आसिफ अली ने शानदार प्रदर्शन किया।
समापन और पुरस्कार वितरण मैसूर के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षा सचिव, दिल्ली, भारत सरकार संजय कुमार थे। अध्यक्षता संचालक एनसीईआरटी, दिनेश कुमार सकलानी, कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, मैसूर, वाई. श्रीकांत थे। इस प्रतियोगिता में दल प्रबंधक डॉ. छगनलाल सोनवानी, कोच सूरज यादव, डाली यादव, महिमा शुक्ला और ई लक्ष्मण राव थे।