परीक्षा शुल्क फ्री होने से व्यापमं में कर रहे मनमाना आवेदन, टीईटी परीक्षा में दोनों पालियों में आधे से ज्यादा परीक्षार्थी थे गायब

तहलका न्यूज बिलासपुर// छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को शिक्षक पात्रता व पीपीटी आयोजित की गई। दो पाली में आयोजित परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी नदारद रहे। शिक्षक बनने से पहले पात्रता के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता है। इसके लिए व्यावासियक परीक्षा मंडल के द्वारा समय- समय पर टीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। रविवार को शहर में दो पालियों में टीईटी की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में प्राथमिक व दूसरी पाली में पूर्व माध्यमिक स्कूल शिक्षक के लिए परीक्षा हुई। बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्र बनाए जाने से परीक्षा छूटते समय कई चौक-चौराहे पर जाम की स्थिति बनी। वहीं पीपीटी के लिए 10 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए परीक्षा दी।
बाल विकास, शिक्षा शास्त्र से पूछे गए सवाल कठिन
शिक्षक पात्रता परीक्षा में चार भाग में अलग-अलग विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। इनमें बाल विकास शिक्षा शास्त्र से संबंधित सवालों को परीक्षार्थियों ने कठिन बताया। शाहमल का संबंध किस राज्य से है? 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था, सोनबेरा पठार कहां स्थित है, बसनाझर किस लिए प्रसिद्ध है, जैसे सामान्य ज्ञान के सवाल आए थे।
परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या में एक नजर
टीईटी पहली पाली में कुल परीक्षा केंद्र 45
कुल नामांकित परीक्षार्थी 19628
उपस्थिति-12482
अनुपस्थित–7146
टीईटी दूसरी पाली कुल परीक्षा केंद्र 97
कुल नामांकित परिक्षार्थी–32815
उपस्थित-22000
अनुपस्थित–10815