छत्तीसगढ़ में अब TET प्रश्न-पत्र में हुई गड़बड़ी: गद्यांश पढ़कर देना था जवाब लेकिन पेज पहले ही पूछ लिया सवाल
तहलका न्यूज रायपुर// प्रदेश में परीक्षाओं में लापरवाही और गड़बड़ी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छत्तीसगढ़ में अब व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से ली गई TET की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि प्रश्न-पत्र के हिंदी भाग में कुछ सवाल सही क्रम में नहीं थे। गद्यांश पढ़ने के बाद जवाब देने थे लेकिन उससे जुड़े सवाल गद्यांश से एक पेज पहले ही पूछ लिए गए। सेट A और सेट D में प्रश्न क्रमांक 55, 56 और 57 में यह देखने को मिला कि पहले प्रश्न पूछ लिए गए बाद में गद्यांश को लिखा गया। इसके कारण परीक्षा हॉल में छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई। ऐसे में परीक्षार्थी घबरा गए, की जवाब कैसे दिया जाए और उनका समय भी वेस्ट हुआ। इसके लिए परीक्षार्थी बोनस अंक की मांग कर रहे है। इसमें परीक्षा मंडल को विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि परीक्षा किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो।