अनियंत्रित बाइक सीधे सड़क पर खड़े धान से भरे ट्रक में जा घुसी, दो युवक घायल

राजनांदगांव | खैरागढ़ के ग्राम बढ़ईटोला में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। बाइक में तीन युवक सवार थे, इसमें दो को गंभीर चोट आई है। जिन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया है। घटना मंगलवार शाम 4 बजे की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम भैंसातरा में रहने वाले सीताराम यादव (21), मंथीर यादव (25) और संतोष यादव (20) अपने काम खैरागढ़ गए हुए थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर खैरागढ़ से वापस भैंसातरा लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनकी बाइक काफी तेज रफ्तार में थे, जो बढ़ईटोला मेन रोड में अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बाइक सीधे सड़क पर खड़े धान से भरे ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। हादसे में मंथीर और संतोष को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें खैरागढ़ हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है।पुलिस मामले कि जाँच कर रही है |