एक दर्जन से ज्यादा निरीक्षकों का हुआ तबादला, दुर्ग एसपी ने जारी की सूची–

तहलका न्यूज दुर्ग// जिले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने एक साथ 16 टीआई का ट्रांसफर कर दिया है। शनिवार शाम को जारी हुई ट्रांसफर सूची में काम के आधार पर निरीक्षकों का तबादला किया गया है।
इनका हुआ ट्रांसफर
निरीक्षक.विजय यादव- थाना प्रभारी दुर्ग कोतवाली
अंबर सिंह भारद्वाज- थाना प्रभारी पद्मनाभपुर
नवी मोनिका पांडेय- थाना प्रभारी मोहन नगर
कपिल देव पांडेय- थाना प्रभारी जामुल
महेश ध्रुव- थाना प्रभारी पुरानी भिलाई
केशवराम कोशले- थाना प्रभारी अमलेश्वर
मनीष शर्मा- थाना प्रभारी नंदिनी नगर
भानुप्रताप साव- थाना प्रभारी अंडा
प्रशांत मिश्रा- थाना प्रभारी भिलाई भट्टी
अनिल पटेल- थाना प्रभारी बोरी
विपीन रंगारी- थाना प्रभारी उतई
तापेश्वर नेताम- थाना प्रभारी एसीसीयू दुर्ग
मोतीलाल शुक्ला- प्रभारी जिविशा भिलाई
शिव चंद्रा- यातायात
श्रद्धा पाठक- महिला थाना प्रभारी
पीडी चंद्रा- थाना प्रभारी धमधा
