मोटरसाइकिल चोरो को पकड़ने मे पुलिस को मिली सफलता, गाडियाँ भी हुई जप्त
मोटरसाइकिल चोरो को पकड़ने मे पुलिस को मिली सफलता, गाडियाँ भी हुई जप्त

तहलका न्यूज़ दुर्ग// अलग-अलग जगह से मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल दाखिला किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोटरसाइकिल जब्त की है। 21 जून को सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सुपेला चौक के पास मोटरसाइकिल बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, संभवत यह गाड़ियां चोरी की है। जानकारी मिलते ही सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख दोनों आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने शासकीय अस्पताल सुपेला के पास से एक , शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी से दो मोटरसाइकिल एवं अन्य स्थानों से तीन मोटरसाइकिल की चोरी करना स्वीकार किया।