कांड करने से पहले अंजाम सोचा नही, अब अपराध कि मिलेगी सजा!
कांड करने से पहले अंजाम सोचा नही, अब अपराध कि मिलेगी सजा!

तहलका न्यूज़ दुर्ग// दोस्त कब दुश्मन बन जाये पता नही चलता, इसीलिए माँ-बाप गलत संगति या गलत लोगो के साथ उठने बैठने के लिए हमेशा मना करते है। वही गलत संगति कि वजह से एक युवक पर तीन लोगो ने प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाने कि कोशिश कि, खैर उन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर 4 भिलाई निवासी प्रार्थी हिमांशु सिंह ने सुपेला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके मित्र शिव शंकर को एचडीएफसी बैंक सुपेला के सामने हितेश एवं उसके दो अन्य साथी के द्वारा जमकर मारपीट की गई है। हितेश ने अपने हाथ में रखे राड नुमा चीज से शिव शंकर की हत्या करने की नीयत से सिर एवं पैर पर वार किया जिससे शिव शंकर मौके पर ही गिर गया था। जब प्रार्थी वहां पहुंचा तो तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए थे। पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी हितेश कुमार वर्मा, रूपेश कुमार मानिकपुरी एवं उमेश दास जंघेल को पकड़ लिया ।आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह, सूर्य प्रताप सिंह एवं विकास तिवारी का विशेष योगदान रहा।