अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

चड्डी बनियान गिरोह की तलाश अब तक जारी, अब पुलिस की स्पेशल टीम करेगी इन डकैतो का पर्दाफाश

चड्डी बनियान गिरोह की तलाश अब तक जारी, अब पुलिस की स्पेशल टीम करेगी इन डकैतो का पर्दाफाश

तहलका न्यूज़ दुर्ग// 11 दिन पहले हुए टिंबर व्यवसायी दिलीप मिश्रा के घर पर डकैती मामले मे पुलिस चोरी करने वाले  वाले चड्डी बनियान गिरोह की तलाश में एढ़ी चोटी का जोर लगा रही है। चोरो को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर अन्य प्रदेशों में भेजी गई थी। घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस को अब तक ऐसा क्लू नहीं मिला है जिससे आरोपियों तक पुलिस पहुंच सके। जानकारी के मुताबिक 10 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की गई है जिसे डकैतों की तलाश में लगाई जा रही है। फिंगरप्रिंट निकालकर पुलिस मुख्यालय के नाफिस सेंटर भेजे जा चुके हैं। पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास कर रही हैं। जेल में बंद पुराने बदमाशों का भी रिकॉर्ड खंगाला गया और उनके संबंधों के बारे में भी जानकारी ली जा रही थी। पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के अशोकनगर, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, राजस्थान के नागौर क्षेत्र के पेशेवर गिरोह का हाथ होने की संभावना को देखते हुए डकैतों की तलाश में टीम भेजी गई थी। टीम वापस भी आ चुकी है, परंतु डकैतों तक पहुंचने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है।

उल्लेखनीय 7-8 जून की दरमियानी रात को चड्डी बनियान गिरोह के लगभग 6 सदस्य टिंबर व्यवसायी दिलीप मिश्रा के घर पर डकैती डाली थी। दिलीप मिश्रा एवं उनकी पत्नी किरण मिश्रा को कमरे में ही बंधक बनाकर अलमारी में से सोने के लगभग 35 तोले जेवरात एवं नगदी लगभग 25000 रुपए लेकर गिरोह भाग निकला था।

Related Articles

Back to top button