अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

शहर मे हुआ गोलीकांड, लोगो मे फैला दहशत, वास्तविकता की जांच मे जुटी पुलिस!

शहर मे हुआ गोलीकांड, लोगो मे फैला दहशत, वास्तविकता की जांच मे जुटी पुलिस!

तहलका न्यूज़ दुर्ग// जिले के छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कल शुक्रवार की सुबह को कैंप में कुछ असामाजिक लोगो ने फायरिंग कर दी जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर रहवासियों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक कैंप 2 मिलन चौक के पास सुबह 9:30 बजे के आसपास दो युवक अपने घर से गली की तरफ से जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे 4 लोग अपनी गाड़ी में हाथ में हथियार लिए उनका पीछा करने लगे। रहवासियों ने बताया कि गाड़ी रोक कर दो राउंड फायरिंग की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। इस आरोपी के हाथ से कट्टा छूट कर गिर गया। पुलिस ने कट्ठा जप्त कर लिया है। फायरिंग में कोई जनहानि नहीं हुई।

शिवम हत्याकांड से मामला जुड़ा होने की संभावना
बताया जाता है कि इसी क्षेत्र में जनवरी माह मे शिवम हत्याकांड का मामला हुआ था। इस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। शिवम साव हत्याकांड मामले का नाबालिग आरोपी पेशी मे जाने वाला था जिसके लिए वह अपने मामा से पैसा लेने जा रहा था। इसी दौरान उसका एवं उसके एक साथी का 4 लड़के पीछा कर रहे थे। इस पूरे मामले के बाद घटनास्थल पर आसपास के निवासियों की भीड़ लग गई। मौके पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल, टी आई चेतन चंद्राकर दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और फुटेज खंगाल रही है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कट्टा लेकर एक आरोपी दौड़ता नजर आ रहा है परंतु यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि उसने फायरिंग की थी। मामले की जांच की जा रही है। जांच में वास्तविकता सामने आएगी। इस मामले में एक संदेही को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button