अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

Birthday Celebration हो तो ऐसा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन को दुर्ग के एनएसयुआई ने जरूरतमंद लोगों के साथ मनाया

Birthday Celebration हो तो ऐसा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन को दुर्ग के एनएसयुआई ने जरूरतमंद लोगों के साथ मनाया

तहलका न्यूज़ दुर्ग// इस धरती मे जन्म लेकर अगर आप भी अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहते है तो, आप भी अपने जन्मदिन पर कुछ ऐसा करें जो दूसरों के काम आए या जिससे जरूरतमंदो कि मदद हो सके, ऐसे ही दुर्ग NSUI के तत्वाधान मे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एवम् राष्ट्रीय सचिव आकाश चौधरी, प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज पांडे के मार्गदर्शन में आज प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व मे रेलवे स्टेशन दुर्ग में लाखों युवाओं के आश सांसद जननेता राहुल गांधी के जन्मदिन को समाज के उन गरीब जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओ के बीच पहुंचकर रात में खाना मिठाई व बच्चों को बिस्किट पैकट वितरण कर मनाया गया, सोनू साहू ने बताया कि राहुल गाँधी हमेशा गरीब शोषित वर्गो के साथ खड़े रहे है चाहे वह कोरोना जैसे भयंकर महामारी मे भी आम जनता के बीच जा कर उनके समस्याओं से रूबरू होकर निजात दिलाने हर प्रयास किए, पूरे देश में जिन्होंने हमेशा फ्रंट लाइन वर्कर्स के बीच रहकर उनकी आवाज उठाई है बेखर जरूरतमंद बुजुर्ग जनता के सेवा में इनके सम्मान मे राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सदैव तत्पर रहें हैं।

आज बुजुर्ग माताओं ने देश कि सेवा में जो योगदान कांग्रेस पार्टी कि सरकार कि रही है उन कार्यों को याद करते हुए भावुक मन से सभी ने राहुल जी को शुभकामाएं देकर उनकि लम्बी उम्र की मंगलकामना स्वरूप स्नेह और आशीर्वाद दिए इस अवसर पर एनएसयुआई के महासचिव बॉबी सिंग क्रिस जिला उपाध्यक्ष रवि साहू, राहुल यादव, जतिन सहित जन समर्पण सेवा संस्थान के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button