अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

पुलिस ने सबसे बड़े कबाड़ी के यहां मारा छापा, चोरी के वाहनों को काटकर बनाता था कबाड़

तहलका न्यूज दुर्ग// पुलिस ने बड़े दिनों बाद कबाड़ी के ऊपर कार्यवाही की है पुलिस ने बहुचर्चित ललित कबाड़ी के गोकुल नगर जामुल स्थित गोदाम में अचानक रेड मारी, पुलिस की टीम जैसे ही पहुंची वैसे ही कबाड़ी गोदाम में खलबली मच गई। पुलिस ने यहां से अवैध रूप से रखा गया भारी मात्रा में भिलाई स्टील प्लांट का सरिया, रेलवे एवं अन्य उद्योगों से चोरी किए गए लोहे, एंगल और गाड़ियों के पार्ट्स को तीन ट्रकों मे लोड किया जा रहा था। पूरे कबाड़ को जिले से बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने पूरे अवैध कबाड़ को जब्त कर लिया है। पुलिस ने ललित कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कार्रवाई जारी है।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने देर रात जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ललित कबाड़ी के गोदाम में छापा मारने के निर्देश दिए थे। उन्होंने निर्देश दिया कि इस बार ये खबर लीक नहीं होनी चाहिए और ललित कबाड़ी फरार नहीं होना चाहिए। एसपी के निर्देश पर एसीसीयू की टीम छापा मारने पहुंची। टीम ने देर रात जामुल पुलिस को भी बुलाया। इसके बाद दोनों पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की।

पुलिस ने आरोपियों को घेरा

पुलिस ने बड़े ही गोपनीय तरीके से ललित कबाड़ी के ऊपर छापा मार कार्रवाई की है। किसी को पता ना चले इसलिए कार्रवाई देर रात 12 बजे के बाद की गई। पुलिस की टीम ललित कबाड़ी के गोकुल नगर जामुल स्थित गोदाम में अचानक पहुंची। टीम ने देखा कि वहां रात में गाड़ियों को काटने का काम चल रहा था। पुलिस ने तुरंत गोदाम को चारों तरफ से घेर लिया। जानकारी के मुताबिक किसी ने एसपी दुर्ग से शिकायत की थी कि ललित कबाड़ी चोरी की गाड़ियों को खरीदता है और उन्हें अपने गोदाम में काटकर दूसरे ट्रकों में लोड करके भेज देता है। इसी के चलते पुलिस ने उसके ठिकाने में औचक रेड मारी। रेड के दौरान मौके से तीन ट्रकों में लोड कबाड़ जब्त किया गया। जब्त किए गए कबाड़ की कीमत लाखों में है।

Related Articles

Back to top button