एसी, फ्रिज से निकलने वाली क्लोरोफ्लोरो कार्बन गैस का घटा उत्सर्जन, गैस में कमी का लक्ष्य 5 साल पहले हुआ पूरा

तहलका न्यूज रायपुर// एसी फ्रिज से निकलने वाली और ओजोन परत को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाने वाली हाइड्रो क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस के उत्सर्जन महत्वपूर्ण कमियां आई है। पर्यावरण की दृष्टि से इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है क्योंकि इसमें कमी का लक्ष्य 5 साल पहले पूरा कर लिया है। जनरल नेचर क्लाइमेट चेंज प्रकाशित शोध के अनुसार अनुमान था कि साल 2026 में हाइड्रोक्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस का उत्सर्जन चरम पर पहुंचने के बाद कमी आने लगेगी लेकिन इसका उत्सर्जन साल 2021 में चरम पर पहुंच गया था और इसके बाद से इसमें कमी आने लगी है। यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिस्टल के Lyuke western और उनके सहयोगियों के अध्ययन में पाया गया की हानिकारक ग्रीनहाउस गैस एचसीएफसी को कम करने से जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद मिल सकती है।
अच्छे भविष्य का संकेत
प्रमुख शोधकर्ता Lyuke western का कहना है कि पृथ्वी से निकलने वाले विकिरण की तुलना में पृथ्वी में अधिक विकिरण प्रवेश कर रहा है। इसीलिए वायुमंडल गर्म हो रहा है। इसी वजह से जलवायु में परिवर्तन भी हो रहा है। कड़े नियंत्रण लागू करने और ओजोन अनुकूल विकल्पों को अपने को बढ़ावा देने से एचसीएफसी की मात्रा में कमी आ रही है यह पृथ्वी के लिए पर्यावरण के लिहाज से अच्छे भविष्य का संकेत है।