अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

खिलाड़ियो ने खेल मैदान में कचरा फेंके जाने के विरुद्ध कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

खिलाड़ियो ने खेल मैदान में कचरा फेंके जाने के विरुद्ध कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

तहलका न्यूज़ दुर्ग// ग्राम अंडा में विगत 10 वर्षों से शासकीय जमीन पर खेल मैदान की तरह उपयोग किया जा रहा है जिसे ग्राम अंडा का मिनी स्टेडियम भी कहा जाता है, जिसमें आसपास के 10 गांव के बच्चे विभिन्न खेलों के साथ-साथ पुलिस भर्ती, आर्मी व डिफेंस का प्रशिक्षण भी दिया जाता है, इसी शासकीय जमीन से लगी हुई एक निजी संपत्ति भी है जहां पर दुर्ग नगर निगम द्वारा पिछले कुछ दिनों से दुर्ग शहर के विभिन्न वार्डों का कचरा डंप किया जा रहा है, कचरे की वजह से होने वाले बदबू से खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत कई बार दुर्ग नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के पास की गई परंतु उनके ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर खेल मैदान के सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के द्वारा आज दुर्ग जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि जल्द से जल्द इस कचरे के लिए कोई उचित व्यवस्था की जाए जिससे वह वहां पर खुली व शुद्ध वातावरण में अपना खेल प्रशिक्षण फिर से शुरू कर सके।

Related Articles

Back to top button