पढ़ने वाले दो छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष, एक छात्र ने दूसरे छात्र पर किया ब्लेड से हमला

दुर्ग | बीआईटी दुर्ग में पढ़ने वाले दो छात्र गुटों के बीच बीती रात खूनी संघर्ष हो गया। विवाद बढ़ने पर एक छात्र ने दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। गले, पीठ व अन्य जगहों पर ब्लेड लगने से युवक लहूलुहान हो गया। उसे तुरंत सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है सेक्टर 1 निवासी मानस पाण्डेय बीआईटी दुर्ग में इंजीनियरिंग के 6वें सेमेस्टर का छात्र है। उसका कुछ दिनों पहले इंजीनियरिंग के थर्ड सेमेस्टर के छात्र हिमांशु बंजारे से विवाद हो गया था। इससे दोनों गुट एक दूसरे को मारने की योजना बना रहे थे। हिमांशु बंजारे ने रविवार रात मानस को फोन किया और बोला कि जो गलती हुई उसे भुलाकर दुश्मनी को खत्म करते हैं। उसने मानस को सेक्टर 6 चर्च के पास मिलने के लिए बुलाया। इस पर मानस अपने साथी रिशु गुप्ता दो अन्य साथियों के साथ रात 9-10 बजे के करीब चर्च के पास पहुंचा। वहां हिमांशु बंजारे अपने साथी हरीश यादव, अमन मूर्ति व अन्य के साथ खड़ा था। दोनों पक्ष में बात हो ही रही थी कि अचानक किसी बात को लेकर दोनों गुटों में फिर से तनातनी हो गई। दोनों गुटों में मारपीट होने लगी। इसी दौरान हरीश यादव ने अपनी जेब से ब्लेड निकाला और रिशु गुप्ता के गले, पीठ व हाथ में वार कर दिया। इससे रिशु का गला कट गया और वह जमीन पर गिर गया। मानस व उसके साथियों ने तुरंत उसे सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। भिलाई नगर पुलिस ने मानस की शिकायत पर अमन मूर्ति, हिमांशु बंजारे, हरीश यादव व अन्य के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।