अब ओपन स्कूल की परीक्षा साल में होगी तीन बार
तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा अब साल में तीन बार आयोजित की जाएगी। अब तक दो बार मुख्य परीक्षा होती रही है। दूसरी परीक्षा अगस्त और तीसरी परीक्षा नवंबर में होगी। अगस्त की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। राज्य ओपन स्कूल की मार्च में आयोजित साधारण सभा की बैठक में साल में तीन बार मुख्य परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय को आगामी परीक्षा से ही लागू किया जा रहा है। अब तक ओपन स्कूल की साल में दो बार मुख्य परीक्षा होती रही है। अप्रैल में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। अगली परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में होनी थी किन्तु साल में तीन चार परीक्षा लेने की वजह से अब दूसरी मुख्य परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी। इसके बाद तीसरी मुख्य परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। औपन स्कूल ने अगस्त में होने वाली परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दी है। दूसरी और तीसरी परीक्षा में सामान्य, क्रेडिट योजना, आरटीडी तथा अवसर के परीक्षार्थी नियमानुसार सम्मिलित हो सकते हैं। गौरतलब है कि अप्रैल में आयोजित परीक्षा में इस बार 10वीं में 54.39 प्रश और 12वीं में 66.03 प्रश विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।