मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार देने में पूरे छत्तीसगढ़ में कबीरधाम बना नंबर वन जिला

तहलका न्यूज कबीरधाम// कबीरधाम जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के जरिए प्रतिदिन 89180 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 40 लाख मानव दिवस लक्ष्य के विरुद्ध 43 लाख 62000 मानव दिवस (प्रति व्यक्ति प्रतिदिन) रोजगार का सृजन किया गया है जो लक्ष्य का 109 प्रतिशत है। कबीरधाम जिले ने कई बड़े जिलों को रोजगार देने के मामले में पीछे छोड़ दिया है इसमें दूसरे नंबर पर बलौदा बाजार जिला 32.21 लाख बिलासपुर 30.70 लाख के तीसरे और महासमुंद 28.57 लाख के साथ चौथे नंबर पर है। सर्वाधिक रोजगार देने का यह सिलसिला विगत कई वर्षों से निरंतर चल रहा है। गौरतलब है की सर्वाधिक मजदूरों को प्रतिदिन काम देने के साथ सर्वाधिक मानव दिवस का रोजगार व सर्वाधिक मजदूरी भुगतान भी किया जा रहा है।
398 पंचायत में चल रहे 1290 काम
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बताया कि ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए पूर्व से ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई थी। मार्च से लेकर जून के महीने तक ग्रामीणों को रोजगार की सर्वाधिक आवश्यकता पड़ती है इसे ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक तैयारियां की गई थी। नतीजा सकारात्मक रहा अभी जिले के 398 ग्राम पंचायत में 1290 कार्य चल रहे हैं जिसमें ग्रामीणों को पर्याप्त रोजगार उनके गांव में ही मिल रहा है।
नए तालाब कच्ची सड़क बनाने घाट कटिंग के काम जारी।
वर्षा जल को सहेजने के लिए मनरेगा के जरिए नए तालाब बनाने के साथ पुराने तालाबों का गहरीकरण कराया जा रहा है अमृतसरोवर निर्माण कच्ची नाली निर्माण जैसे कार्य को प्राथमिकता से कराया जा रहा है अब आगमन की सुविधा के लिए कच्ची सडक मिटटी सडक निर्माण करने घाट कटिंग जैसे कार्य हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लगातार कई वर्षों से कबीरधाम जिला योजना की सुचारू संचालन में अग्रणी बना हुआ है जिसका फायदा जिले के ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से हो रहा है।