अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

बिलासपुर के सांसद तोखन साहू बनाए गए केंद्रीय राज्य मंत्री

तहलका न्यूज बिलासपुर// मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू को जगह मिली है। उन्होंने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण से पहले उनके पास पीएमओ से उस वक्त कॉल आया, जब वे दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन स्थित हनुमान मंदिर में पूजा कर रहे थे। इस फोन कॉल ने उन्हें खुशी से भर दिया और आश्चर्य चकित भी किया।

इसके बाद तोखन पीएम आवास पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ बनने के बाद से अभी तक 6 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है, लेकिन सभी को राज्यमंत्री का ही दर्जा मिला है। बिलासपुर लोकसभा के इतिहास में तोखन साहू रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के देवेंद्र यादव को 1.64 लाख वोटों से हराया। बता दें कि तोखन मुंगेली जिले के डिंडौरी गांव के हैं। पिता किसान हैं। इसके चलते शुरू से ही किसान संगठन से जुड़कर काम करते रहे। जातिगत प्रभाव ने दिलाया बिलासपुर सांसद को मंत्री पद छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 30 लाख आबादी साहू समाज की है। प्रदेश की राजनीति में शुरू से ही भाजपा- कांग्रेस दोनों दलों में साहू समाज की पूछपरख रही है।

अब तक ये रहे राज्यमंत्री

  • डॉ. रमन सिंह 13 अक्टूबर 1999 से 29 जनवरी 2003 तक
  • दिलीप सिंह जूदेव 13 अक्टूबर 1999 से 30 सितम्बर 2003 तक
  • रमेश बैस 13 अक्टूबर 1999 से 29 जनवरी 2000 तक 2003 से 2004
  • डॉ. चरणदास महंत 12 जुलाई 2011 से 26 मई 2014
  • विष्णुदेव साय 26 मई 2014 से 30 मई 2019
  • रेणुका सिंह 30 मई 2019 से 7 सितंबर 2023 तक

Related Articles

Back to top button