चार सौ बीसी का मामला आया सामने, शेयर मार्केट में दुगुना से अधिक लाभ दिलाने का लालच देकर लाखों का किए धोखाधड़ी
चार सौ बीसी का मामला आया सामने, शेयर मार्केट में दुगुना से अधिक लाभ दिलाने का लालच देकर लाखों का किए धोखाधड़ी
तहलका न्यूज़ दुर्ग// आए दिन साइबर fraud के मामले घटित हो रहे है, लोगो को साइबर fraud के प्रति जागरूक करने के बावजूद पैसे के लालच के बहकावे मे आकर साइबर फ़्रौड के शिकार हो जा रहे है, वही फिर शेयर मार्केट में ज्यादा फायदा दिलाने के नाम पर आरोपियों ने प्रार्थी से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की जब अपनी रकम वापस नहीं मिली तब परेशान होकर प्रार्थी ने पुलगांव थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीकृत कर जांच में लिया है। मोहन नगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट ने बताया कि कुछ माह पूर्व प्रार्थी को मोबाइल पर एक मैसेज आया कि शेयर मार्केट में रकम लगाने पर उसे कई गुना लाभ प्राप्त होगा। इस लालच में जब दिए हुए लिंक एवं मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तब उसे आरोपियों ने अपने झांसे में लेकर जानकारी दी कि 10 लाख रुपए जमा करने पर उसे डबल से अधिक लाभ मिलेगा। इस पर प्रार्थी ने ऑनलाइन के जरिए 10 लाख रुपए जमा कर दिए। जब रकम वापसी का समय आया तब प्रार्थी ने उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसे आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उसकी रकम मिल जाएगी। इसके बाद आरोपियों ने लिंक एवं मोबाइल बंद कर दिए। प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।