मिशन अमृतसर सरोवर से रोजगार देने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ नंबर वन

तहलका न्यूज रायपुर// केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना अमृतसरोवर के तहत नए तालाब बनाने गहरीकरण और सुंदरीकरण की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार एक और कदम बढ़ा रही है। आप प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में एक अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य रखा गया है प्रदेश में 1166 ग्राम पंचायत है अभी तक 2700 ग्राम पंचायत में 2916 अमृतसरोवरों का निर्माण कराया गया है, अगले 4 वर्षों में 8966 ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य है महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से अमृतसरोवर के 487 कार्यों में 59475 मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। अमृत सरोवर निर्माण में रोजगार देने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर बना हुआ है।
देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवर कर रहा लक्ष्य: आजादी की 75वीं सालगिरह के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी परिपेक्ष में देश के प्रत्येक जिलों में काम से कम 75 जल स्रोतों का निर्माण करने के लिए मिशन अमृत सरोवर अभियान चलाया जा रहा है। एक ओर जहां अमृत सरोवर बनने से जल संरक्षण के साथ जल संचय होकर भूजल स्तर में वृद्धि होगी वहीं दूसरी और अमृत सरोवर को आजीविका के कार्य से जोड़ने की भी योजना है इससे स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा प्रत्येक अमृत सरोवर कम से कम एक एकड़ क्षेत्र में निर्मित होगा जिसमें 10000 घन मीटर जल भराव की क्षमता होगी इस कार्य से ग्रामीणों को जल संरक्षण के साथ रोजगार के पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं जो सही मायने में ग्रामीणों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है।