अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग नगर निगम: महापौर धीरज बाकलीवाल समस्याओं से रूबरू होने पहुंच लोगोे के बीच

तहलका न्यूज दुर्ग// दुर्ग निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल लगातार शहर के विकास के लिए जमीनी स्तर पर उतरकर समस्याओं से रूबरू होकर उसके समाधान के लिए स्वयं आगे खड़े रहते है। वहीं वार्ड क्रमांक 15 की समस्याओं को जानने के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल नागरिकों से रूबरू हुये। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने मौजूद अधिकारी/कर्मचारी से वार्ड में दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पानी निकासी का साधन नहीं होने की शिकायत को गंभीरता से लिया। नागरिकों को आश्वस्त किया कि जल्द समस्या का निराकरण कर नाली के पानी की निकासी की व्यवस्था किये जाने को लेकर निर्देश दिये।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि नगर पालिक निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान राइट द फाइट की सफलता के लिए इन दोनों कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। आयुक्त लोकेश चंद्रकार ने साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर ही अधिकारियों को नालियों का बेहतर ढ़ंग से सफाई करवाने निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि शहर को और भी साफ सुथरा करने की जरूरत है, साथ ही कुछ ही दिनों में बारिश शुरू हो जाएगी। इसके लिए नालियों की नियमित सफाई हो तथा लोगों को नालियों व नाला में कचरा न डालने के लिए प्रेरित किया। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा वार्ड 15 में पहुँचे और लोगो के द्वारा शिकायतो को संज्ञान में लिया।

Related Articles

Back to top button